लखनऊ: LU का 102वां स्थापना दिवस कल, तैयारियों में जुटा प्रशासन
स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने जानकारी दी है।
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय 25 नवंबर को अपना 102वां स्थापना दिवस मनाएगा। स्थापना दिवस मनाने को लेकर विवि प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने जानकारी दी है।
कुलपति आलोक कुमार ने बताया कि, दो साल पहले विश्वविद्यालय ने सौ वर्ष पूरे होने के मौके पर शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया था। इस साल भी स्थापना दिवस को बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, हमें नेक ग्रेडिंग में ए++ हासिल किया है। जिससे स्थापना दिवस में चार चांद लग गए हैं।
आरक्षण के मुद्दे पर होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र- CM बघेल
स्थापना दिवस के मौके पर मंत्री योगेंद्र उपाध्य, मंत्री दया शंकर, शशि शेखर के अलावा पूर्व छात्र इस समारोह में शामिल होंगे। इसके लिए व्यक्तिगत आमंत्रण भेज दिया गया है। इस कार्यक्रम को दो भागों में आयोजित किया जाएगा। टैगोर लाइब्रेरी आम जनता के लिए खोली जाएगी। राधा कमल मुखर्जी आर्ट गैलरी में भी भ्रमण कराया जायेगा इसके अलावा यूनिवर्सिटी में मौजूद म्यूजियम को भी आम जनता के लिए खोला जाएगा।