TrendingUttar Pradesh

लखनऊ : शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय पर लटका ताला, जानिए क्या वजह

लखनऊ : राजधानी स्थित शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय विश्वविद्यालय अनिश्‍चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। यहां बीएड छात्रा की खुदकुशी के बाद से छात्रों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। विवि रजिस्ट्रार सहित तमाम फैकल्टी और स्टॉफ को बंधक बनाएं जाने की भी खबरें सामने आईं। विश्‍वविद्यालय में अराजकता भरे माहौल को देखते हुए कुलपति ने ‘SINE DIE’ यानी अनिश्चितकालीन बंदी के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, दूसरी ओर विवि परिसर में अध्‍यापकों और छात्रों के बीच मारपीट के वीडियो भी सामने आए।

ये भी पढ़े :- विपक्षी एकजुटता अभियान के तहत आज दिल्ली सीएम केजरीवाल से मिलेंगे नीतीश कुमार, लंच पर होगी मुलाकात

कुलपति और रजिस्ट्रार को हटाएं जाने की मांग

दरअसल, बीएड की छात्रा के सुसाइड के बाद डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राएं हंगामा कर रहे हैं। वे कुलपति और रजिस्ट्रार सहित कई अधिकारियों के हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, जिला प्रशासन की अनुमति के बाद विवि प्रशासन ने SINE DIE का बोर्ड लगा दिया है। आरोप है कि देर रात तक छात्रों ने विवि के कुलपति, रजिस्ट्रार और वित्त अधिकारी समेत 12 से अधिक अधिकारियों को बंधक बनाए रखा, इसमें महिला शिक्षक भी शामिल रहीं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: