छह लेन का होगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे, दिवाली बाद शुरू होगा काम….
एनएचएआई के परियोजना निदेशक सीएम द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ से काम शुरू करने के लि
18 किलोमीटर का होगा एलिवेटेड रूट
एक्सप्रेसवे का काम नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद
लखनऊ: राजधानी लखनऊ से कानपुर के बीच बनने वाले एक्सप्रेसवे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिवाली के बाद काम शुरू करने जा रहा है। इससे पहले करदाई संस्था की मशीनें और स्टाफ जहां आ गए हैं वहीं उन्नाव से राजधानी की तरफ ग्रीन फील्ड पर एक्सप्रेसवे का काम शुरू होगा। बता दें कि 63 किलोमीटर केस को ढाई साल में बनाने का लक्ष्य रखा गया है। एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद लखनऊ कानपुर के बीच की दूरी मात्र 35 मिनट की रह जाएगी वही लखनऊ की ओर से एक्सप्रेसवे का काम नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। एक्सप्रेस वे 6 दिन का होगा।
राष्ट्रपति मुर्मू का दो दिवसीय त्रिपुरा दौरा आज से, पैसेंजर ट्रेन को दिखाएंगी हरी झंडी
18 किलोमीटर का होगा एलिवेटेड रूट
एनएचएआई के परियोजना निदेशक सीएम द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ से काम शुरू करने के लिए औपचारिकताएं अन्य विभागों से चल रही यहां बिजली के खंभों की लाइन सेफ्टी ड्राइव पिक डायवर्जन जैसी प्रक्रियाओं के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। सिम द्विवेदी ने बताया कि सैनिक स्कूल से पहले एलिवेटेड रोड बनी तक शुरू होगा या करीब 18 किलोमीटर और का होगा इसके बाद ग्रीन फील्ड करीब 45 किलोमीटर का होगा इस ग्रीन फील्ड से पुरवा अचलगंज लालगंज को जाने वाले मार्ग को भी कनेक्ट किया जाएगा।
NI को एलिवेटेड रोड पर टोल की अलग व्यवस्था होगी और ग्रीन फील्ड पर अलग होगी। जिससे यह साफ होगा कि ग्रीन फील्ड से कनेक्ट होने वाले क्षेत्रों के लोगों को एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने पर टोल देना होगा।
कानपुर से लखनऊ, लखनऊ से कानपुर जाने के लिए वर्तमान रूट भी पहले की तरह चलता रहेगा कुल मिलाकर लोगों के सामने कानपुर और लखनऊ जाने के दो विकल्प होंगे जो रूट हो जाने के बाद ट्रैफिक भी विभाजित हो जाएगा वह जाम की समस्या करीब-करीब खत्म हो जाएगी जिससे वाहनों की गति बढ़ेगी और लोगों को यातायात सुगम भी होगा।