
उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की समस्याओं को सुनने के लिए अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार लगाया। सीएम आवास में 4 अप्रैल से जनसुनवाई का कार्यक्रम शुरू किया गया।
सीएम ने सुनी फरियाद
आज सुबह 9 बजे से प्रदेशभर के आए फरियादियों ने सीएम योगी और अधिकृत मंत्री को अपनी समस्याएं बताई। जिसके बाद सीएम ने मौजूद अधिकारियों को समस्या के निस्तारण करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि, अपनी पिछली सरकार में भी मुख्यमंत्री आवास पर जनता दरबार लगता था खुद सीएम योगी जनता की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश देते थे।
2 आइपीएस के हुए ट्रांसफ़र
बता दें कि, यूपी में 2 आइपीएस का ट्रांसफ़र किया गया है। अमिताभ यश को एसटीएफ का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया। जबकि नवीन अरोरा को एटीएस का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।