TrendingUttar Pradesh

लखनऊ : 31 नवंबर को सीएम योगी दिव्‍यांग T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन..

लखनऊ : राजधानी में सोमवार यानी 31 अक्टूबर से दिव्यांग क्रिकेटर्स का जमावड़ा लगने वाला है। इस दौरान लगभग 400 क्रिकेटर शहर के अलग-अलग स्टेडियम में सात नवंबर तक मैच खेले जाएंगे। सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी-20 के नाम से होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह देश के दिव्यांग क्रिकेटर्स के लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा।

इस टूर्नामेंट के आयोजक मंडल की सदस्य और पद्म श्री, खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार विजेता रहीं डॉ. दीपा मलिक ने बताया कि इसका उद्घाटन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ करेंगे। उन्‍होंने कहा कि यह एक विशाल आयोजन है, जिसमें करीब 400 दिव्यांग क्रिकेटर अपना कौशल दिखाएंगे। इस तरह के क्रिकेट को धीरे-धीरे पहचान मिल रही है। दीपा मलिक ने कहा कि मुझे यकीन है कि दिव्यांग क्रिकेट को भी अन्य प्रमुख खेलों के जैसे पर्याप्त प्रसिद्धि मिलेगी।

ये भी पढ़े :- बसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- भाजपा UCC के जरिए विभाजनकारी नीति पर कर रही काम

दूसरे सत्र की मेजबानी कर रहा डीसीसीआइ

वहीं, DCCI के सचिव रवि चौहान ने कहा कि हमें सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप T-20 के दूसरे सत्र की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। हम इस आयोजन को सभी के लिए यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस खेल के प्रोफाइल को ऊपर उठाने के लिए हम जमीनी स्तर पर कई कदम उठा रहे हैं।

क्या है डीसीसीआइ?

डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कमेटी ऑफ इंडिया (DCCI), देश के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के क्रिकेट के विकास और प्रचार के लिए निकाय है। डीसीसीआइ नेत्रहीन, व्हीलचेयर, बधिर और शारीरिक रूप से अक्षम क्रिकेट संघों के क्रिकेट निकायों के लिए एक शीर्ष संस्थान है।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: