
लखनऊ: शनिवार को यूपी में एलएमसी चुनाव को लेकर मतदान चल रहा है। इसी क्रम में लखनऊ—उन्नाव क्षेत्र में मतदान सुबह आठ बजे से हो गया है। सभी 27 मतदान केन्द्रों पर एमएलसी चुनाव में सुबह 11 बजे तक 25.86 फीसदी मतदान हो चुका है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान तरीके से चल रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी बूथों पर मानक के अनुसार पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है। साथ ही साथ सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है|
उन्होंने बताया कि निर्वाचन की प्रक्रिया को सुचारू व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लखनऊ जिले में 5 जोनल और 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं उन्नाव जिले में 6 जोनल और 17 सेक्टर मजिस्ट्रे की तैनाती है। साथ ही जिला उन्नाव में 17 और लखनऊ में 10 कुल 27 माइक्रो प्रेक्षक तैनात है। जिनकी निगरानी में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। साथ ही सभी बूथों पर लगातार वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना 12 अप्रैल को कलेक्ट्रेट परिसर में होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए 7 टेबलों की व्यवस्था की गई है। जिस पर मतगणना की जाएगी।