लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री ने किया दाऊदनगर स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण
लखनऊ: जनपद के फैजुल्लागंज वार्ड के दाऊदनगर में नवनिर्मित चार बेड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, इस क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा, कोरोना का नया वैरिएन्ट ओमीक्रोन प्रदेश में दस्तक दे चुका है, इसलिए लोग कोविड से बचाव के लिए एहतियात बरतें और कोविड का टीका लगवाएं।
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद लखनऊ उत्तरी क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का यह प्रयास है कि समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। इस चार बेड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित पूरे स्टाफ की नियुक्ति हो चुकी है। यहां पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही सिजेरियन प्रसव के लिए ऑपरेशन थियेटर का निर्माण भी हो चुका है