![](/wp-content/uploads/2021/12/फूड-फेस्टिवल.jpg)
लखनऊ: गोमती तट पर 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक लगेगा फ्रूट फेस्टिवल
लखनऊ का मक्खन और कबाब होगा वही राजस्थानी चूरमा और प्याज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर 5 दिसंबर से लगने वाला फूड फेस्टिवल कुछ कारणवश स्थगित हो गया है। वही उसकी तिथियों में परिवर्तन कर इसका आयोजन आने वाली 12 दिसंबर को किया जा रहा है। बता दें कि या आयोजन सात दिवसीय किया जाएगा जो 12 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक चलेगा।
बता दें कि फूड फेस्टिवल में जहां लखनऊ का मक्खन और कबाब होगा वही राजस्थानी चूरमा और प्याज की लजीज पकौड़ी भी मिलेगी। हैदराबाद बिरयानी भी मुंह में पानी लाने को बेकरार होगी तो अमृतसरी छोले कुलचे के स्टार भी फूड फेस्टिवल में नजर आएंगे।
गौरतलब है कि खाद सुरक्षा औषध प्रशासन विभाग और पर्यटन विभाग के प्रयासों से पहले आयोजन दिसंबर के पहले सप्ताह में होना था लेकिन या दिसंबर के दूसरे सप्ताह की 12 तारीख से शुरू हो रहा है। ताकि हर कोई अपने परिवार के साथ राजधानी का फेमस रिवर फ्रंट पर आकर फूड फेस्टिवल का मजा उठा सकें।
एफएसडीए के अधिकारी एसपी सिंह मेरी जानकारी में बताया कि फूड फेस्टिवल में देश भर के व्यंजन एक ही जगह पर मिलेंगे वहीं आयोजन के दौरान कोशिश यह की जाएगी कि प्रत्येक राज्य के मुख्य व्यंजनों को जहां जगह मिले ताकि शहर के लोगों के लिए यह इवेंट यादगार हो सके।