लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने एक बड़ा बयान दिया है। दद्दू प्रसाद ने कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान उनका संगठन सामाजिक परिवर्तन मिशन पार्टी को समर्थन देकर समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगा। सामाजिक परिवर्तन मिशन की ओर से दारुल सफा में रविवार को आयोजित चिंतन सभा में दद्दू प्रसाद ने कहा कि संविधान की रक्षा और संप्रदायिक ताकतों को प्राप्त करने के लिए यह चुनाव व समाजवादी पार्टी के समर्थन में करेंगे।
दद्दू प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास करते हुए यह फैसला लिया गया है। अखिलेश यादव का समर्थन करते हुए दद्दू प्रसाद ने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाज पार्टी की प्रमुख मायावती कि संगठन पर पकड़ खत्म हो गई है क्योंकि पार्टी पर बाहरी तत्वों का कब्जा है।
वही दद्दू प्रसाद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आदमी कहा। दद्दू ने कहा कि मिश्रा ने बसपा को भाजपा की बेटी बना दिया है। प्रसाद पहले बसपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं और वही उनको 2015 में पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।