TrendingUttar Pradesh
लखनऊ: ज्ञान दूध के प्लांट में लगी आग, मुश्किल में बची जान
कर्मचारी प्लांट के अंदर काम कर रहे थे। दहशत और शोरगुल के बीच आग लगने की सूचना
लखनऊ : राजधानी के गुडंबा इलाके में ज्ञान दूध के प्लांट में आग लगने से अफरा—तफरी मच गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब तमाम कर्मचारी प्लांट के अंदर काम कर रहे थे। दहशत और शोरगुल के बीच आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल के अलावा फायर ब्रिगेड तक पहुंची। इसके बाद फायरब्रिगेड की आठ गाडियां राहत कार्य में जुट गई। करीब ढाई घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाकर राहत भरी सांस ली। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हो सकी है।
इस सम्बन्ध में सीएफओ विजय सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह आठ बजे प्लांट में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली। ये आग इतनी भयावह थी कि इंदिरानगर और बीकेटी फायर स्टेशन से 08 गाड़ियां बुलानी पड़ी। उन्होने बताया कि अमूमन 40 मीटर ऊची चिमनी में लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फैलती आग पर काबू पाने के लिए फायर स्टेशन से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मंगवाए गए। बताया कि हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के जरिये फायरब्रिगेड कर्मचारी ऊपर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए। जांच रिपोर्ट में समाने आया कि आग चिमनी के ऊपर लगे ड्रायर में लगी थी। यह प्लांट की गर्म हवा को बाहर निकालने के उदृेश्य से लगाया गया है। मगर इसे टीनशेड से इस कदर ढाक लिया गया था कि टिन दहकने लगी और आग बुझाने में दिक्कत आयी।