
लखनऊ: मशहूर शायर राणा ने शेयर की सीएम योगी की मां के साथ फोटो, लिखा- मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं
आदित्यनाथ की मां से मिलने के समय की फोटो शेयर की है। साथी फोटो के अलावा बेहद भावुक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (adityanath)पर जमकर बसने वाले शायर मुनव्वर राणा(munawwar rana) ने एक बार फिर अपनी दिली मिसाल पेश की है। बता दें कि इस बार शायद मुनव्वर राणा ने अपने ट्विटर अकाउंट(tweater account) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां(mother) से मिलने के समय की फोटो शेयर की है। साथी फोटो के अलावा बेहद भावुक पंक्तियां भी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखी है।
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं।Meri khwaahish hai ki main phir se farishta ho jaaun,
Maa se iss tarha lipat jaaun ki bachcha ho jaaun.#MunawwarRana pic.twitter.com/t3q6aMe3H4— Munawwar Rana (@MunawwarRana) May 5, 2022
मुनव्वर राणा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं, मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।
श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद में सुनवाई पूरी, 19 मई को फैसला…
गौरतलब है कि तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पथरा गांव पहुंचे गुरु अवैध नाथ की प्रतिमा का अनावरण किया था। गुरु अवैध नाथ की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य लोगों के साथ अपने पथरा गांव यमकेश्वर के पंच और पहुंचे थे।
UPSC Prelims 2022 के Admit Card जल्द होंगे जारी
बता दें कि अपने पैतृक गांव पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया और वहीं पर रात्रि विश्राम किया। इस दौरान यूपी पुलिस प्रशासन के साथ ही उत्तराखंड प्रशासन की ओर से भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। वही प्रवास के दूसरे दिन उनके छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे का चूड़ाकर्म संस्कार था। इसके लिए पहले से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाते रिश्तेदार घर पर पहुंचे थे 5 साल बाद अपने बेटे योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनकी मां सावित्री देवी काफी भावुक नजर आई।