TrendingUttar Pradesh

लखनऊ: शपथ ग्रहण समारोह के चलते राजधानी में कल इन रास्तों पर किया गया डायवर्जन

 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जनता ने एकबार फिर से यूपी की सत्ता की चाबी सौंप दी है।

लखनऊ: विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जनता ने एकबार फिर से यूपी की सत्ता की चाबी सौंप दी है। बीजेपी ने तीन दशक बाद इतिहास को बदलकर दोबारा सत्ता में प्रचंड बहुमत लेकर आई है। अब सरकार के गठन और शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे। जिसके लिए इकाना स्टेडियम पूरी तरह से सज कर तैयार हो गया है।
शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने में बीजेपी ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में करीब 70 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को चुस्च-दुरुस्त रखने के लिए शहर में कई इलाकों में डायवर्जन किया जा रहा है। डायवर्जन सुबह 7 बजे से शुरू होकर कार्यक्रम खत्म होने तक रहेगा।
कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा से सरोजनीनगर, कानपुर रोड से अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़ से मोहनलालगंज से आगरा एक्सप्रेस-वे/सीतापुर की ओर अपने गतंव्य को जा सकेंगे।
रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीद पथ, अहिमामऊ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ की ओर नहीं आ सकेंगे,बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज से पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे, हैदरगंढ, होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
अयोध्या रोड बाराबंकी से भारी वाहन शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, अहिमामऊ की ओर नहीं जा सकेगे, बल्कि यह वाहन बाराबंकी रामसनेही घाट से बाया हैदरगंढ गोसाईगंज, कटी बगिया होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
200 शैय्या अस्पताल अंडर पास चौराहे से पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यूपी डायल 112 सर्विस रोड या शहीद पथ सर्विस रोड से चढकर गोमतीनगर की ओर जा सकेगा।
शहीद पथ इकाना क्रिकेट स्टेडियम सर्विस रोड ढाल से इकाना क्रिकेट स्टेडियम नीचे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अहिमामऊ शहीद पथ पुल के ऊपर से होकर उतरेठिया, पीजीआई मोहनलालगंज या अहिमामऊ चौराहे से बाएं नीचे उतरकर गोसाईगंज होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: