लखनऊ: डा. रोशन जैकब बनीं मिसाल, जलभराव में उतरीं मंडलायुक्त
जानकीपुरम में इंजीनियरिंग कॉलेज के क्षेत्र को देखा। फिर राम मनोहर लोहिया अस्पताल और रिवरफ्रंट कॉलोनी का
लखनऊ: राजधानी में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं, शुक्रवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शहर में जलभराव का निरीक्षण किया। वह पानी में भी उतरीं।
कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने सबसे पहले जानकीपुरम में इंजीनियरिंग कॉलेज के क्षेत्र को देखा। फिर राम मनोहर लोहिया अस्पताल और रिवरफ्रंट कॉलोनी का निरीक्षण किया। उनके साथ जलकल विभाग और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।
UP Weather: लखनऊ समेत 55 से अधिक शहरों में IMD का आरेंज अलर्ट, 24 घंटे से बारिश जारी
इसके अलावा भारी बारिश के कारण लखनऊ, झांसी और कानपुर में स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है। लखनऊ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार सुबह और दोपहर प्रथम व द्वितीय पाली में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा भी स्थगित कर दी गई हैं। इनकी अगली तारीख का बाद में ऐलान किया जाएगा।