TrendingUttar Pradesh
लखनऊ: डिप्टी सीएम ने साफ-सफाई, फॉगिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव के महाअभियान का किया शुभारंभ
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अभियान को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
ब्रजेश पाठक ने अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
लखनऊ: डेंगू के खिलाफ अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग, ज़िला प्रशासन और नगर निगम ने 1090 चौराहे से साफ-सफाई, फॉगिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव का महा अभियान शुरू किया है। जिस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अभियान को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के अलावा महापौर संयुक्ता भाटिया, मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब, ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि, सभी साधनों का उपयोग करते हुए 110 वार्डो में 545 गाड़ियों की फ्लीट द्वारा साफ सफाई, फॉगिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव का किया जाएगा। जिसे सांकेतिक रूप से 1090 चौराहे से 110 मोटरसाइकिल माउंटेड फॉगिंग मशीनों, 45चार पहिया फॉगिंग मशीनों, 60 सोडियम हाइपोक्लोराइट के टैंकर, 9 एंटी स्मोक गन, 9 रोड स्वीपिंग मशीन व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियों को सिविल डिफेंस की टीमो के साथ रवाना किया गया।