लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने कैंप कार्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रोड रिपेयर एंबुलेंस का शुभारंभ किया। सड़कों की गुणवत्ता में सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग नया नई पहल की है। बता दें कि लोक निर्माण विभाग की अब नई पहल रोड रिपेयर एंबुलेंस सड़कों पर पैच मरम्मत के लिए रेडीमेड मिक्स का उत्पादन करेगी। नहीं आम नागरिकों की शिकायत का संज्ञान लेकर तुरंत सड़कों का मरम्मत कार्य किया जाएगा।
गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इस रोड पर एंबुलेंस का शुभारंभ कैंप कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया। रोड रिपेयर एंबुलेंस को रवाना करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और मदन मोहन मालवीय को स्मरण करता हूं। उन्होंने कहा मेरा प्यार से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का है इसकी शुरुआत अटल जी की कर्मभूमि से कर रहे हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम लोगों को ऐसे आप कार्य करने के अवसर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के कानून से मिल रहे हैं।