लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया चार साहिबजादे पार्क का किया शिलान्यास
तैयारियां शुरू हो गए हैं इसे लेकर बीते दिनों नगर निगम और रेलवे के मध्य समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे।
लखनऊ: सिख समाज के दसवें वह अंतिम गुरु गुरु गोविंद साहिब के चार साहिब जादा को समर्पित देश का पहला ऐतिहासिक चार साहिब जादे पार्क का गुरु नानक के प्रकाश शॉप पर आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ किस राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख व महापौर संयुक्ता भाटिया ने पार्क का शिलान्यास किया।
आलमबाग के राम नगर स्थित गुरुद्वारा आलमबाग के पास रेलवे की करीब 35000 वर्ग फीट जमीन पर पाक को लेकर अब तैयारियां शुरू हो गए हैं इसे लेकर बीते दिनों नगर निगम और रेलवे के मध्य समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे।
आपको बता दें कि महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम की जमीन पर गुरु गोविंद के चार साहिब जादे के बलिदान को नमन करते हुए उनकी शहादत को अगली पीढ़ी तक ऐसे मना कराने के उद्देश्य साहिबजादा पाक बनाने की घोषणा की थी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से इस ऐतिहासिक साहिबजादा पार्क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है गुरुद्वारे के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि सिख समाज के लिए यह गौरव की बात है।