लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया फ्री हेल्थ कैंप का शुभारंभ, कहा- सरकारी अस्पताल के प्रति बढ़ा मरीजों का भरोसा
अस्पताल के मरीजों का सरकारी अस्पताल आते हैं और उसमें सब लोग स्वस्थ होकर घर जाते हैं।
लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक में आए राजधानी स्थित बलरामपुर अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ के बाद उप मंत्री बृजेश पाठक में चिकित्सकों से मरीजों के संबंध में इलाज संबंधी जानकारी दें और उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं का भी विस्तार हो रहा है इसके कारण बड़ी संख्या में निजी अस्पताल के मरीजों का सरकारी अस्पताल आते हैं और उसमें सब लोग स्वस्थ होकर घर जाते हैं।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पताल के प्रति मरीजों का भरोसा बढ़ा है। रोजाना सरकारी अस्पतालों में डेढ़ लाख से अधिक मरीज ओपीडी में परामर्श के लिए आते हैं हादसे में चोटिल होने पर 12 साल और अस्पताल पहुंच रहे हैं इसके अलावा किडनी कैंसर ब्रेन स्ट्रोक अन्य समस्याओं से भी जुड़े मरीज पहुंच रहे हैं।
यूपी: इतिहास रचेगी विधानसभा, पहली बार आयोजित होगा महिला विधायकों के लिए विशेष सत्र
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 15 दिन का सेवक वाला मना रही है इसी क्रम में लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।