लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, CMO को दिए जरूरी निर्देश
कासगंज : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक(Brajesh Pathak) ने जिला अस्पताल(district hospital) का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही मरीजों का हालचाल जाना और मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सीएमओ अवध किशोर(Awadh Kishore) को निर्देशित किया।
ये भी पढ़े :- जम्मू – कश्मीर में बड़ा बम हादसा टला, बांदीपोरा-सोपोर सड़क पर पाए गए IED को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय ..
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने अस्पताल के वार्ड में जाकर व्यवस्थाओं को भी देखा। वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दैनिक भास्कर की टीम से बातचीत में बताया, कासगंज में चिकित्सा व्यवस्थाएं बेहतर चल रही हैं। यहां पर जिला अस्पताल में 15 डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है।