लखनऊ : मस्तेमऊ के जंगल में मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
30 वर्षीय युवक की अर्धनग्न लाश मिलने से हड़कंप
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के मस्तेमऊ के जंगल में आज दोपहर 30 वर्षीय युवक की अर्धनग्न लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें कि युवक की गला काटकर हत्या की गई। युवक के ऊपर का हिस्सा गायब था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन युवक के शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक सौ 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है। बता दें कि मस्तेमऊ के बबूल के जंगल में एक ग्रामीण ने अर्धनग्न लाश देखी इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। ग्रामीण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं कर सकी ।
कुछ दूरी में मिले बेल्ट और जूते
पुलिस ने बताया कि युवक के शौक से 100 मीटर की दूरी पर एक बेल्ट और 1 जोड़ी जूता प्राप्त हुआ है उसके पास से कोई भी कपड़ा नहीं मिला है। युवक के पास ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके।