लखनऊ: राजधानी में मैराथन दौड़ का आयोजन करेगी कांग्रेस, मंदिरा बेदी दिखाएंगी हरी झंडी
26 दिसंबर को अब लखनऊ में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन होने वाला है।
लखनऊ: ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में अब प्रदेश भर के समस्त 75 जनपदों में यूपी कांग्रेस लड़कियों का मैराथन कराने जा रही है। इसकी शुरुआत 19 दिसंबर को हुई थी, इस दिन मेरठ में ये मैराथन आयोजित हुआ था जिसमें हजारों लड़कियों ने प्रतिभाग किया था।
वहीं, 26 दिसंबर को अब लखनऊ में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन होने वाला है। प्रातः आठ बजे 1090 से इसकी शुरुआत होगी और दौड़ लोहिया चौराहे तक जाकर वापस 1090 चौराहे पर समाप्त होगी। लगभग पांच किलोमीटर कि इस दौड़ में प्रतिभाग करने के लिए लड़कियां ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही तरीकों से फॉर्म भर सकती हैं। इस मैराथन में जीतने वाली पहली तीन लड़कियों को उपहार स्वरुप स्कूटी दी जाएगी। वहीं, स्मार्टफ़ोन, फिटनेस बैंड, मेडल्स और टी शर्ट्स भी उपहार में दिए जाएंगे। बता दें कि इस मैरेथन को मंदिरा बेदी द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी।
‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है: सचिन रावत
कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से प्रियंका गांधी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया, ‘महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र, चुनावों में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने की बाद, स्नातक पास बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी और 12वीं पास बेटियों को स्मार्टफ़ोन देने के एलान से प्रदेश की बेटियों और महिलाओं में अलग उत्साह है। उन्हें प्रियंका गांधी की विचारधारा पसंद आ रही है और 2022 में यही महिलाएं और बेटियां कांग्रेस पार्टी की सरकार बनवाएंगी।’