लखनऊ: लेवाना होटल अग्निकांड पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग का संज्ञान लिया
मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में लेवाना होटल में लगी आग का लिया संज्ञान
दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए-मुख्यमंत्री
लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और राहत – बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।
सीएम कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं | इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और राहत – बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है |
लखनऊ: होटल लेवाना में आग से दो की मौत, कई झुलसे
मिली जानकारी के अनुसार होटल में सोमवार सुबह करीब 7.30 पर आग लगी | समाचार लिखे जाने तक दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं और लोगों का रेक्स्यू जारी है | लोगों को कांच तोड़कर लोगों को निकाला गया | हालांकि अभी भी कई लोगों को फेंसे होने की आशंका है |