लखनऊ: पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल
लखनऊ: जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति वाटिका में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ की मेयर सेवता भाटिया सांसद कौशल किशोर विधायक नीरज बोरा समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यूपी: संयुक्त मोर्चा का आह्वान, 20 मार्च को संसद भवन पर डेरा डालेंगे किसान
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरा देश अंत्योदय के परिणाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद कर रहे हो ने कहा कि पंडित जी ने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय नहीं जो आजादी के 1 दशक के अंदर कार्य किया वह हमारी सरकार का मार्गदर्शन बन पाई समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण से ही विकास की बात होती है और उन्होंने ही अंतोदय की बात रखी।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उनके अंतिम दर्शन में राष्ट्र और समाज की समृद्धि का मार्ग है।