
लखनऊ : सीएम योगी ने किया कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारम्भ, 75 लाख लोग होंगे लाभान्वित
प्राइवेट अस्पतालों में से 1 वर्ष में 1 कर्मचारियों प्रश्नों को परिवार सहित कुल ₹500000 की कैशलेस चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का लोक भवन के आडि टोरियम से शुभारंभ किया। इस योजना के शुभारंभ के साथ ही प्रदेश के 22 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो गई। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के कर्मचारियों को हेल्थ कार्ड मिलेगा जिसमें यूनिक नंबर दिया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों के परिवार के अन्य सदस्यों का भी इलाज हो सकेगा ।
लोक भवन, लखनऊ से 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना' का शुभारंभ…. https://t.co/MIodDvfuq5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 21, 2022
गौरतलब है कि योगी सरकार की कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने वेबसाइटsectts.up.gov.in पर सरकारी कर्मियों और पेंशनरों का पंजीकरण करना भी शुरू कर दिया। इस योजना से प्रदेश के 7500000 लोग लाभान्वित होंगे।
सरकार ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने का वादा किया था इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना पहला वादा पूरा कर दिया है। इस योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना के समृद्ध प्राइवेट अस्पतालों में से 1 वर्ष में 1 कर्मचारियों प्रश्नों को परिवार सहित कुल ₹500000 की कैशलेस चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।