TrendingUttar Pradesh
लखनऊ: मुख्यमंत्री का आदेश, शराब ब्रिकी करने वाले लोगों पर लगेगा रासुका और गैंगस्टर एक्ट
सीएम दे चुके हैं कार्रवाई के आदेश
लखनऊ : नए साल के जश्न में सड़क पर जाम छलकाना लोगों को भारी पड़ेगा। जाम छलकाने वाले लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। तो वहीं राजधानी में शराब माफियों के खिलाफ आबकारी विभाग स्थानीय पुलिस की मदद से शिंकजा कस रही है। अवैध शराब माफियों पर रासुक के तहत कार्रवाई की जाएगी। कुछ महीने पहले सीएम योगी ने अवैध शराब की ब्रिकी पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया था। शराब की ब्रिकी करने वाले लोगों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया था।
दरअसल, नए साल पर राजधानी में अवैध शराब की ब्रिकी को रोकने के लिए आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग स्थानीय पुलिस के सहयोग से शराब भट्टियों और बिक्री के अड्डों पर दबिश दे रहा है। अवैध शराब की बिक्री की सूचना विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805331 और व्हाट्सएप नंबर 9454466019 पर दे सकते हैं। ये अभियान पांच जनवरी तक प्रदेशस्तर पर चलेगा। इस अभियान डीएम व एसपी ने आबकारी, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित कराई हैं। ये टीमें नियमित छापेमारी करेंगी। शराब के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर मुकदमा दर्ज करेगी।
सीएम दे चुके हैं कार्रवाई के आदेश
बता दें कि नए साल पर शराब की डिमांड बढ़ जाती है। कम पैसे में लोग अच्छी क्वालिटी की शराब खरीदने में जतन करते हैं। जिस वजह से अवैध व नकली शराब का उत्पादन, बिक्री व तस्करी बढ़ जाती है. अवैध कारोबार से सरकार को राजस्व का नुकसान होता है। इसके अलावा जनहानि होने की भी आशंका रहती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध शराब का उत्पादन, बिक्री व तस्करी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश पहले ही दे चुके हैं।