
TrendingUttar Pradesh
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी के आर्थिक सलाहकार ने दिया इस्तीफ़ा
सीएम योगी ने सत्ता में आने के बाद 2018 फरवरी में आर्थिक सलाहकार के रूप में राजू को तैनात किया
लखनऊः सीएम योगी के आर्थिक सलाहकार केवी राजू ने अब इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल जिस कमेटियों में वो आर्थिक सलाकार शामिल थे, उनमें किसी और अर्थशास्त्री को शामिल किया जाएगा।
आपको बता दें कि सीएम योगी ने सत्ता में आने के बाद 2018 फरवरी में आर्थिक सलाहकार के रूप में राजू को तैनात किया था। राजू कई राज्यों और योजना आयोग के साथ काम कर चुके थे। उन्होंने सीएम के आर्थिक सलाहकार के रूप में पूर्वांचल और बुंदेलखंड विकास बोर्ड के गठन से लेकर जिलेवार GSDP के आंकड़े तैयार कराने तक की पहल में अहम भूमिक निभाई है। वहीं देश की अर्थव्यवस्था 50 खरब डालर बनाने के लक्ष्य में UP की हिस्सेदारी 10 खरब डालर की हो, इससे संबंधित कार्ययोजना उनकी सलाह पर ही आगे बढ़ती थी। 2019 सितंबर में IIM लखनऊ के साथ मंत्रियों और अफसरों की कार्यशाला जैसे अभिनव पहल में भी उनकी भूमिका रही है। इतना ही नहीं 10 खरब डालर की अर्थव्यवस्था के लिए कंसल्टेंट चयन की कार्यवाही में जिस तरह कार्यवाही चल रही थी, उससे वो नाराज भी थे। करीब डेढ़ साल बाद भी प्रशासनिक विभाग कंसल्टेंट चयन की कार्रवाई तक नहीं कर पाया था।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले वो किसी एकेडमिक प्रोजेक्ट में जाने के प्रयास में जुटे थे। पिछले दिनों एक रिसर्च प्रोजेक्ट मिलते ही वो सीएम के सलाहकार पद से इस्तीफा देकर चले गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजू 10 खरब डालर की अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों को आगे बढ़ाने से संबंधित समिति में शामिल थे। मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने उनके स्थान पर संबंधित समितियों में किसी अर्थशास्त्री को नामित करने का आदेश दे दिया है।