लखनऊ : पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
कोरोनावायरस के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश की जनता की सहायता के लिए सदैव तत्पर रही
लखनऊ : सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान जान गवाने वाले पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने सहित पुलिसकर्मियों को याद करते हुए कहा कि 2020-21 में कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण निछावर करने वाले शहीदों उत्तर प्रदेश के चार बहादुर पुलिसकर्मी शामिल रहे हैं उनको मैं नमन श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा हमारे पुलिस कर्मियों का सर्वोच्च बलिदान हमें लगातार कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा मनोज योगा दायित्व के साथ में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा देता है। मैं प्रदेश के उन सभी सहित पुलिसकर्मियों को आश्वस्त करता हूं कि कि प्रदेश सरकार उनके कल्याण के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ ठोस कदम उठाने के लिए तत्पर रहेगी।
कोरोनावायरस के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश की जनता की सहायता के लिए सदैव तत्पर रही है। पुलिस कर्मियों के द्वारा क्रोना वैरीयस के रूप में अभूतपूर्व परिश्रम कराना एक कठोर साहस कदम रहा है।