लखनऊ: मुख्यमंत्री ने आशा बहनों को दी सौगात, सीएम योगी ने अभियान का किया शुभारंभ
प्रदेश के 80000 आशा बहू और बहनों को प्रदेश में स्मार्टफोन वितरण की कार्यवाही के साथ जोड़ रहे हैं
लखनऊ: प्रदेश में कोविड-19 प्रयासों में आशा कार्यकर्ताओं के महत्वपूर्ण योगदान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोक भवन में आशा सम्मान मोबाइल फोन वितरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 80000 आशा कार्यकर्ताओं को फोन वितरण किया।
आशा सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से हम यहां पर प्रदेश के 80000 आशा बहू और बहनों को प्रदेश में स्मार्टफोन वितरण की कार्यवाही के साथ जोड़ रहे हैं और बाकी 80000 को दूसरे चरण में स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की कार्यवाही करेंगे।
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशा बहुओं के समाज में स्वस्थ समाज और सशक्त समाज को लेकर कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उत्तर प्रदेश की सरकार ने विगत साढे 4 वर्षो के अंदर बेहतरीन सफलता प्राप्त की है। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में आशा बहनों और बहनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी के चलते शशक समाज का पहला आधार है स्वस्थ समाज अगर समाज स्वस्थ नहीं तो सशक्त भी नहीं हो सकता और सशक्त नहीं तो समृद्ध नहीं हो सकता।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशा बहू को कोविड के समय में किए गए सफल योगदान के लिए आज उनका सम्मान किया।