
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लखनऊ में चौथे चरण में मतदान होने है। ऐसे में आज समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की कई विधानसभाओं से अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया। समाजवादी पार्टी ने बीकेटी से गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान खान, लखनऊ उत्तरी से पूजा शुक्ला, लखनऊ पूर्वी से अनुराग भदौरिया, लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा और लखनऊ कैंट से राजू गांधी को टिकट दिया गया है।
नाम की घोषणा होने के बाद लखनऊ कैंट से सपा प्रत्याशी राजू गांधी ने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का धन्यवाद करना चाहूंगा। अपने एक छोटे से कार्यकर्ता पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा मैं पिछले कई वर्षों से अपने क्षेत्र में जनता की सेवा कर रहा हूं और क्षेत्रवासियों के कहने पर ही मैंने अपना नाम दिया। राजू गांधी ने कहा मैंने पिछले 15 सालों से अपने क्षेत्र की जनता की सेवा की है। और इस बार कैंट से चुनाव लड़ने का मुझे मौका मिला है।
कैंट से सपा प्रत्याशी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने सिर्फ फीते काटे हैं। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता के हित में कार्य करना जानती है और कर भी चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार भारी मतों से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और हमारी सरकार बनने के बाद हमारे घोषणा पत्र में जो जो वादे किए गए हैं वह सभी बातें धरातल पर नजर आएंगे।