Lucknow: आज से Ikana Stadium में प्रैक्टिस करेंगे भारतीय खिलाड़ी, 29 को England से महामुकाबला
लखनऊ: राजधानी स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड का महामुकाबला होना है। इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। बीती शाम भारतीय क्रिकेट टीम लखनऊ पहुंच गई है और आज से खिलाड़ी पिच पर अभ्यास करते नज़र आने वाले हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम 27 अक्टूबर को लखनऊ पहुंच रही है। मैच में करीब 50,000 के दर्शकों के पहुंचने का अनुमान है। पुलिस और प्रशासन, दोनों ने की तैयारियां अंतिम चरणों में है। कई सख्त नियम बनाए हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर मैच के दौरान शहीद पथ पर कोई वाहन नहीं रूक सकेगा।
इसके साथ ही वहां खड़े पाए गए वाहनों को उठाने के लिए भी शहीद पथ पर क्रेन मुस्तैद रहेगी। इस मैच के दौरान शहीद पथ पर रोडवेज बसों पर भी रोक लगा दी गई है, हालांकि दर्शकों की सुविधा के लिए केवल सिटी बसों का आवागमन जारी रहेगा, वहीं ट्रैफिक डायवर्जन का भी सख्ती से सभी को पालन कराया जाएगा।
मैच के दिन भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए लखनऊ पुलिस के आला अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ पिछले दिनों बैठक की थी। बैठक में तय हुआ है कि मैच के दिन रोडवेज बसों का संचालन शहीद पथ पर पूरी तरीके से बंद रहेगा। इस दिन दर्शकों के आवागम के लिए सिर्फ सिटी बस और ऑटो चलेंगे जो की शहीद पथ से होते हुए स्टेडियम तक जा सकेंगे। वहीं स्टेडियम की सुरक्षा और भीड़ में भगदड़ को कंट्रोल करने के लिए ऑटो स्टेडियम से आधा किलोमीटर पहले ही रोक लिया जाएगा। वहीं जिस दौरान दोनों टीमें आएंगी और जाएंगी उस दौरान पूरा रास्ता रोक दिया जाएगा।