TrendingUttar Pradesh

लखनऊ : STF की बड़ी कार्यवाही, PFI के तीन सदस्य हुए गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा …

लखनऊ : राजधानी में एसटीएफ और एटीएस ने संयुक्त छापेमारी में बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े तीन सदस्यों को गुडंबा, कृष्‍णानगर और कैसरबाग से गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से इंप्रोवाईज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस, ट्रेनिंग मॉड्यूल के दस्तावेज और फोटो बरामद किए गए हैं। इनके विरुद्ध STF ने कैसरबाग और गुडंबा थाना में केस दर्ज कर इन्‍हें गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए लोग बम बनाने की ट्रेनिग कैंप में शामिल हो चुके हैं।

ये भी पढ़े :- गुजरात दौरा : सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया पीएम मोदी का किया स्वागत, रोड शो जारी, देखे तस्वीरें 

एसटीएफ के अनुसार, गुडंबा पलका निवासी मो. आबिद PFI की आड़ में मुसलमानों को उकसा कर हिंदुओं को लक्ष्‍य बनाकर उनको काफिर बताते हुए उनकी हत्या करने और राज्य में जगह-जगह विध्वंसक कार्यवाही करने के लिए योजना बना रहा था। वह सुरक्षा एजेंसियों की छापेमारी की सूचना पर अपने रिश्तेदार के घर छुपा था। उसके पास से गजवा-ए-हिन्द से संबंधित साहित्य के 12 सेट के साथ ही IED (बम) बनाए जाने से संबंधित दस्तावेज के 10 सेट बरामद हुए हैं।

वहीं, PFI के सदस्य मोइद हासमी को एसटीएफ ने कैसरबाग स्थित अशोक सिंघल चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। हमीरपुर राठ के फरसोलियाना के रहने वाले हासमी के पास से दो किताबें मिलीं और अंग्रेजी में लिखे कागज बरामद हुए।

ये भी पढ़े :- UP politics : अखिलेश यादव तीसरी बार निर्विरोध चुने गये सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले – हम आने वाले …

CAA विरोध में जेल जा चुका है मो. दिलशाद

इसके अलावा STF की टीम ने आलमबाग से SPDI के प्रदेश सचिव मो. दिलशाद को आलमबाग से गिरफ्तार किया। वह CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन के मामले में जेल जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद से वह PFI के संगठन से लोगों को जोड़ रहा था। युवाओं को दिलशाद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कर रहा था। इसके पास से देश विरोधी किताबें, बम बनाने के तरीके के दस्तावेज, पर्चे और अन्य इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: