
लखनऊ: बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक और दलितों के मसीहा कहे जाने वाले काशीराम कि आज यानी 15 मार्च को अट्ठासी जयंती है। इस अवसर पर दलित राजनीति की बदौलत देश में लोकप्रिय नेताओं की समान है बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक काशीराम की जंत्री जिन की जयंती को देश भर में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में काशीराम को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित किए इसके साथी पार्टी के कई नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजधानी में ही प्रवास कर रही मायावती काशीराम की जयंती पर बड़ा आयोजन कर रही हैं।