लखनऊ: कलाकृति बाज़ार ने दिया मंच, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, कई कलाकार रहे मौजूद
लखनऊ: राजधानी में कलाकृति बाजार द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लखनवी हथकरघा कलाकारों ने अपनी हाथ की कारीगरी की प्रस्तुति दी। कलाकृति बाज़ार ने दिया मंच, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा |
हथकरघा कलाकारों को हुसैनाबाद चौराहे पर जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूथ सेंटर में 2 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में बहुत सहयोग मिला। इसमें ‘यूनिटी इन डाइवर्सिटी’ थीम पर फेस पेटिंग प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/rajnath-singh-reaches-lucknow-will-be-involved-in-amrit-mahotsav-tomorrow/
लखनऊ: कलाकृति बाज़ार ने दिया मंच
बाजार में तरह-तरह की चीजों के बहुत से स्टॉल लगाए गए थे, जिन पर महिलाओं की भारी भीड़ खरीददारी के लिए उमड़ी। इस बाजार में हथकरघा कलाकारों ने अपनी-अपनी कला व हाथों से बनाई हुई वस्तुएं प्रदर्शित कीं। इसमें मुख्य रूप से हाथ से बनी ज्वेलरी, कपड़े, फोटो फ्रेम, बुकमार्क, चॉकलेट, खुशबूदार मोमबतियां व डिजिटल कस्टम प्रिंटिंग मग व टी-शर्ट शामिल रहीं।
कलाकृति बाजार ने महिलाओं को विशेष मंच प्रदान कर उनकी कला को प्रोत्साहित किया और साथ ही बिक्री पर भी खास ध्यान रखकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
इस कार्यक्रम में लाइव स्केचिंग, पेंटिंग, टैटू मेकिंग व कला को दर्शाने वाले कई कलाकार मौजूद रहे। बाज़ार के दूसरे व आखिरी दिन भी लोगों का तांता लगा रहा। बिक्री और खरीददारी में रौनक देखी गयी। कई खरीददारों का कहना था कि, उन्होंने लखनऊ में इससे पहले कोई ऐसी प्रदर्शनी नहीं देखी, जिसमें महिलाओं ने इतना बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया हो।
लखनऊ में लगी बाज़ार ने हथकरघा कलाकारों, युवाओं और लखनऊ की महिलाएं व युवतियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी कला को सराहा है। साथ ही विक्रेताओं ने कलाकृति बाजार के साथ आगे होने वाली सभी प्रदर्शनियों में जुड़े रहने की बात भी कही।
कलाकृति बाज़ार में दूसरे दिन प्लांट स्वैप व फोटो वॉक की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्लांट स्वैप में लोग अपना पौधा लाकर एक दूसरा पौधा अपने साथ ले गए। जबकि ‘हेरिटेज ऑफ लखनऊ’ थीम की फोटो वॉक में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रतियोगिता को सफल बनाया।