हल्द्वानी में वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों की निकली लॉटरी, लोगों ने जीते 10,000 तक ईनाम
हल्द्वानी । कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ लोगों में भ्रांति है । जिसकी वजह से वैक्सीन को लगाने में कतराते नजर आते है। पर इसके लिए उत्तराखंड के जिला प्रशासन ने लोगों को वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बेहतरीन तरीका इज़ाद किया है। इसके चलते कोरोना की दूसरी डोज लेने वाले शख्स को ईनाम दिया जा रहा है। जिसके चलते लोगों की लॉटरी निकल रही है। बीते बुधवार को जिले के डीएम धीराज गर्ब्याल अभी की लॉटरी निकली ।
वही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, कोरोना की सेकेंड डोज लेने वाले व्यक्तियो को पहले चरण में 10 हजार लाटरी पर्चियां वितरित की गई थी। जिसमें पहला पुरस्कार सबाना का मोबाइल निकला है। दूसरा पुरस्कार आदित्य कुमार का डिनर सेट, तीसरा खीमानंद जोशी का प्रेशर कुकर निकला है। वहीं संगीता देवी, जगदीश चंद्र, शादाब खान, त्रिवेंद्र कुमार, समरीन, कैशलेंद्र सिंह, दीपशिखा के नाम सांत्वना पुरस्कार हॉटकेश लॉटरी में निकले हैं। सभी विजेता 13 दिसंबर सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि अगली लाटरी 16 दिसंबर को निकाली जाएगी।