DelhiIndia - WorldPoliticsTrendingUttar Pradesh

Loksabha Election 2024: भाजपा के खिलाफ विपक्षी महागठबंधन तैयार, नया नाम भी तय

शिमला में होने वाली बैठक में लगेगी नए नाम PDA पर मुहर

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को मात देने के लिए विपक्षी दलों की हाल में हुई बैठक के बाद अब विपक्ष के महागठबंधन का नया नामकरण भी हो गया है। इस महागठबंधन का नाम PDA यानी पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलायंस (देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन) रखा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इस नाम पर सभी दलों में आम सहमती बन चुकी है और शिमला में होने वाली विपक्ष की अगली बैठक के दौरान इस नाम पर आधिकारिक मुहर लग जाएगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ 23 जून को पटना में बैठक हुई थी। यह बैठक बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने बुलाई थी। इस बैठक में देश में बीजेपी के खिलाफ सबसे बड़े गठबंधन UPA की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आए थे। बैठक के बाद नाम का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन वामपंथी नेता डी. राजा ने विपक्षी एकता के लिए जुटे दलों के गठबंधन का नया नाम पीडीए जाहिर किया था।

शिमला में होने वाली बैठक के बाद होगा नए नाम का ऐलान

विपक्ष की बैठक के बाद 15 में से 14 दल मीडिया के सामने आए थे। उन 14 दलों ने भी नए नाम का ऐलान नहीं किया था। लेकिन, भारतीय कॉम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा ने बताया था कि बीजेपी विरोधी दलों की शिमला में अगले महीने होने वाली बैठक में देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन (PDA) के नाम पर मुहर लग जाएगी। उन्‍होंने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार के बुलावे पर देशभर से 23 जून को जुटे दलों ने बीजेपी को सत्ता से हटाने का प्रण ले लिया है। इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए शिमला मैं बैठक होगी और इसके बाद गठबंधन के नए नाम व नए संयोजक का ऐलान कर दिया जाएगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: