Loksabha Byelection: मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव हो सकती हैं बीजेपी प्रत्याशी – सूत्र
उम्मीदवार को लेकर मंथन जारी लेकिन सभी की निगाहें अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव पर टिकी हैं।
मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान हो चुका है। इस सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होंगे वह इसके परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे। ऐसे में सभी दलों को 10 नवंबर से अपने प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी करना है। नरकटिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर है। बता दें कि जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह यादव की छुट्टी बहू अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हो सकती हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी में भी संभावित उम्मीदवार को लेकर मंथन जारी लेकिन सभी की निगाहें अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव पर टिकी हैं।
पटना: जेडीयू और आरजेडी का होगा विलय, दिल्ली सम्मेलन में होगी घोषणा …
आपको बता दें कि बीजेपी सूत्रों के मुताबिक शीर्ष नेतृत्व को कई नाम भेजेंगे हैं जिनमें अपर्णा यादव का भी नाम शामिल है। जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा दो शीतल समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह के पोते मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है। भाई धर्मेंद्र यादव और डिंपल यादव का भी नाम चर्चा में है। शिवपाल यादव जसवंत नगर से विधायक हैं और उनकी मां मजबूत पकड़ भी इसलिए सपा को इस सीट को बचाने के लिए शिवपाल यादव का साथ जरूरी है।
शिवपाल की पार्टी में संशय बरकरार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक PSP में संशय बरकरार है मैनपुरी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी संशय की स्थिति बनी हुई है। खबर के मुताबिक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव प्रत्याशी उतारने के मूड में नहीं है कायाजाद भी राय की उन्होंने मैनपुरी लोकसभा चुनाव को आखिरी फैसला अखिलेश यादव पर ही छोड़ा है। बता दें कि मैनपुरी सीट यादव बहुल सीट मानी जाती है ऐसे में मैनपुरी लोकसभा के अंतर्गत आने वाली जसवंत नगर से शिवपाल सिंह यादव वर्तमान में विधायक हैं। और शिवपाल सिंह यादव की जसवंतनगर में अच्छी खासी पकड़ है ऐसे में विधानसभा जीते बिना मैनपुरी लोकसभा सीट पर कब्जा मुश्किल है।