लोकसभा की कार्यवाही शुरू, अधीर रंजन ने कहा- अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस लोकसभा सदस्य ने कहा- 12 बजे होगी स्पीच, संसद परिसर में भाजपा सांसदों का प्रदर्शन
नई दिल्ली: संसद के मानूसन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का बुधवार को दूसरा दिन है। लोकभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज कांग्रेस की ओर से बहस की शुरुआत सांसद राहुल गांधी करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, लोकसभा में दोपहर 12 बजे राहुल की स्पीच होगी।
गौरतलब है कि बहस के पहले दिन भी राहुल गांधी के भाषण की चर्चा थी, लेकिन शुरुआत गौरव गोगोई ने की थी। अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी स्पीच दे सकते हैं। मंगलवार को सरकार की तरफ से सांसद निशिकांत दुबे ने जवाब दिया था।
भाजपा सांसदों ने लगाए भ्रष्टाचार भारत छोड़ो के नारे
वहीं, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया और भ्रष्टाचार भारत छोड़ो के नारे लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘भारत कह रहा है कि भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो।’
राज्यसभा में पेश किए जाएंगे छह बिल
जानकारी के लिए बता दें कि स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण भी अविश्वास प्रस्ताव की बहस में हिस्सा ले सकती हैं। विपक्षी नेताओं और कांग्रेस सांसदों की बैठक संसद थोड़ी देर में शुरू होगी। राज्यसभा में छह बिल पेश किए जाएंगे, जिनमें संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश (संशोधन) और डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल शामिल हैं।