
बिहार में 1 हफ्ते के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन?
बिहार में लॉक डाउन का काफी सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था जो काफी सफल हुआ है प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी कमी देखने को मिली है वही सूत्रों के हवाले से खबरें सामने आ रही हैं कि 1 जून के बाद भी 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.

जानकारी है कि सरकार ने लॉकडाउन को सफल होते देख यह पूर्ण तरीके से तय कर लिया है कि लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जाए लेकिन इस बात पर किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं आने से इस बात में असमंजस अभी भी बनी हुई है सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बातचीत के बाद सरकार के इस कदम की घोषणा की जा सकती है. वही यह भी कहा जा रहा है कि यह बैठक सोमवार को सुबह 11:30 बजे होने वाली है इस दौरान जिलों की समीक्षा और अधिकारियों के साथ बातचीत करके लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा.
1 जून तक लॉकडाउन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली बार लगाए गए लॉकडाउन को 15 मई तक के लिए आगे बढ़ाया गया था जिसके बाद लॉक डाउन की अवधि को 25 मई तक के लिए और आगे बढ़ा दिया गया था वही जब 25 मई को लॉकडाउन खोलना था तो सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि को 1 जून तक कर दिया गया था और अब आशंका यह जताई जा रही है कि सरकार 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन को और आगे बढ़ा सकती है बिहार में लॉकडाउन लगाने के बाद सरकार ने कुरौना पर काफी हद तक काबू पा लिया है।