झारखंड में 15 जनवरी से लागू हो सकता है लॉकडाउन
झारखंड में सोमवार को कोरोना के कुल 4,482 नए मामले सामने आए, जिसमें इस वायरस से दो लोगों की मौत हो गई। रांची में सोमवार को कोरोना के 1537 नए मरीज मिलने
झारखंड में सोमवार को कोरोना के कुल 4,482 नए मामले सामने आए, जिसमें इस वायरस से दो लोगों की मौत हो गई। रांची में सोमवार को कोरोना के 1537 नए मरीज मिलने के साथ ही राजधानी रांची में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्रियों से लेकर जजों तक सभी कोरोना से संक्रमित हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को भी कोरोना हो गया है। इस बात की जानकारी खुद मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी है। झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार को नए कोरोना पीड़ितों की संख्या 150 हो गई है। अब लोगों को चिंता सता रही है कि क्या हेमंत सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य को फिर से लॉकडाउन कर देगी।
रांची में सोमवार को सबसे ज्यादा 1537 मरीज मिले। झारखंड में सबसे ज्यादा 923 संक्रमितों के साथ जमशेदपुर दूसरे नंबर पर है, जबकि रामगढ़ में 232 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 4 जिले ऐसे हैं जहां 20 से कम मरीज मिले हैं। इसके अलावा 8 जिलों में 100 से ज्यादा मरीज मिले, जबकि अकेले लातेहार (5) जिले में 10 से कम कोरोना मरीज मिले।