
क्या बिहार में 2 दिन बाद हट जाएगा लॉकडाउन ?
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जिस प्रकार से कम होते जा रहे हैं ऐसे में जल्द लॉकडाउन खुलने की उम्मीद जताई जा रही है आपको बता दें कि कहा जा रहा है कि 2 दिन बाद लॉकडाउन हट सकता है क्योंकि 8 जून को बिहार में लगाए गए लॉकडाउन 4 ( lockdown in Bihar ) की समय सीमा खत्म हो रही है, संभावना जताई जा रही है कि इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉकडाउन को और आगे नहीं बढ़ाएंगे।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह बात कही जा सकती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी जिला अधिकारियों से कोरोना की स्थिति को लेकर फीडबैक लिया है डीएम की रिपोर्ट के आधार पर अनलॉक करने की रणनीति बनाई जाएगी सूत्रों का कहना है कि 8 जून के बाद लॉक डाउन की अवधि बढ़ाना सही नहीं माना जा रहा है अगर अनलॉक होता है तो नीतीश सरकार सभी डीएम को सख्ती बरतने के अधिकार दे सकती है।
यह भी पढ़े : राजस्थान में 7 जून से खुलेंगे स्कूल लेकिन नहीं चलेंगी क्लास
इसके अनुसार जिलाधिकारी संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अपने इलाके में सख्ती बरतते हुए धारा 144 के साथ लॉकडाउन जैसा नियम भी लागू कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार दूसरे प्रदेशों की तरह बिहार में भी नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। आठ जून को बिहार में लॉकडाउन हटेगा या नहीं इसका फैसला सोमवार को कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में हो जाएगा।