
बिहार में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए क्या रहेंगी गाइडलाइंस
बिहार में बीते 5 मई से लॉक डाउन चल रहा है जिसमें 2 जून से कुछ ढील दी गई है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी असर लॉकडाउन के कारण देखने को मिला है वही लॉकडाउन के लिए सोमवार की सुबह मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई जिसमें लॉकडाउन को लेकर अंतिम फैसला लिया गया बता दें कि इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी 8 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने की औपचारिक घोषणा की थी.
यह भी पढ़े : बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज में चार बच्चों की मौत, क्या थी वजह ?

पाबंदियों में ढील
भले ही बिहार में लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया हो लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू हो रही है कई प्रतिबंधों में भी ढील दी जाने की संभावनाएं हैं छूट का दायरा बढ़ाया गया है व्यापार में छूट दी गई है इतना ही नहीं दुकानों को Odd-Even फार्मूले के आधार पर खोलने की अनुमति दी गई है लेकिन शादी समारोह और श्रद्धा कार्यक्रम के लिए कोई भी छूट नहीं दी गई है बिहार में लॉकडाउन 3 एक जून को समाप्त हो रहा है.
यह भी पढ़े : बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज में चार बच्चों की मौत, क्या थी वजह ?
अनलॉक की प्रक्रिया में दुकानें खोले जाने के साथ-साथ लोगों से गाइडलाइंस की अनदेखी ना करने की अपील की गई है बता दें कि सभी दुकानों को मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य रहेगा साथ ही शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा इसमें लापरवाही होने पर डीएम अस्थाई तौर पर दुकान को बंद करा सकते हैं.