बायो-बबल में रहना खिलाड़ियों के ” मानसिक तनाव ” का बन रहा है कारण
पाकिस्तान टीम के टेस्ट उप-कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बताया है कि बायो-बबल में रहना खिलाड़ियों के “मानसिक तनाव” का कारण बनता जा रहा है। साथ ही कहा कि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में आगामी टी 20 विश्व कप में खेलने से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हर समय बायो-बबल में रहना आसान नहीं है और टीम पिछले एक साल और उससे अधिक समय से काफी क्रिकेट खेल रही हैं। यह उनके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही यह खिलाड़ियों पर मानसिक तनाव भी बढ़ाता जा रहा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज रिजवान ने कहा कि वरिष्ठ खिलाड़ी यूएई में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले विश्व कप के लिए फ्रेश होना चाहते हैं।
मुख्य कोच, मिस्बाह-उल-हक और मुख्य चयनकर्ता, मोहम्मद वसीम ने श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए कुछ खिलाडियों को आराम देने के लिए चर्चा की। कप्तान बाबर आजम,तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हसन अली और रिजवान को आराम देने पर विचार किया जा रहा है।
यदि ये चारों खिलाड़ी श्रृंखला में आराम करते हैं। यह पाकिस्तान क्रिकेट में पहली बार होगा कि इतने वरिष्ठ खिलाड़ियों ने देश या विदेश में किसी भी श्रृंखला से ब्रेक लिया हो ।
ये भी पढ़े :- ICC : जिम्बाब्वे में होंगें महिला T20 वर्ल्ड कप के क्वालीफ़ायर मैच