![](/wp-content/uploads/2021/12/pjimage-2021-12-09T103955.931.webp)
कॉमेडियन भारती के घर गूंजने जा रही नन्ही किलकारी, वीडियो के जरिये सामने आई ये बात
दिल्ली। कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने फैन्स को खुशखबरी दी है। उन्होंने यह बात अपने सोशल मीडिया के ऑफिसियल अकाउंट से शेयर की है। अपनी प्रेग्नेंसी की बात भारती ने बहुत खुशी के साथ साझा की है कि, अब उनके घर पर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है।
भारती के फैन्स उनसे अक्सर गुड न्यूज को लेकर सवाल किया करते है। वही भारती भी मां बनने को लेकर अपनी ही।खिंचाई किया करती हैं । लेकिन इस बार सच मे भारती ने ये खुशखबरी दी है और बहुत जल्द ही भारती और हर्ष के घर किलकारी गूंजने वाली हैं ।
आज सुबह ही भारती ने एक वीडियो साझा किया था। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘ये था हमारा सबसे बड़ा सरप्राइज, रुके क्यों हो. कर दो अब सब्सक्राइब.’ इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने बधाई देना शुरू कर दिया। आज सुबह ही मीडिया में खबरें आई थीं कि यह भारती की अभी शुरुआती स्टेज है, इसलिए उन्होंने अपने सभी कामों को रोक दिया है।