![](/wp-content/uploads/2021/12/images-2021-12-10T185514.991.jpeg)
शराब माफियाओं ने इस वजह से की चौकीदार की हत्या, शव को नहर में फेंका
बिहार। बीते गुरुवार को शराब माफियाओं ने बांका के चौकीदार मोदी (50) की बेरहमी से हत्या कर दी है। शराब माफियाओं ने चौकीदार की हत्या के बाद शव को नहर में फेक दिया। पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को लापता चौकीदार का शव नहर से बरामद किया। घटना की जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि चौकीदार मैनेजर मांझी गुरुवार की शाम घर से निकला था तथा वह घर लौट कर नहीं आया।
शुक्रवार को नहर से चौकीदार का शव बरामद हुआ है। शराब माफियाओं ने चौकीदार का गला दाब कर हत्या कर दी । इस संबंध में एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि, ” पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह खुलासा होगा कि आखिर उसकी हत्या कैसे की गई है। वही ग्रामीणों ने बताया कि, मैनेजर मांझी ने कुछ दिनों पहले शराब माफियाओं को पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तार करवाया गया था। उसके बाद शराब माफियाओं ने धमकी भी दी थी। शराब माफियाओं ने ही मैनेजर की हत्या की है।