
मौनी रॉय ने करवाया फोटोशूट, यूजर ने मजाक उड़ाकर कहा कपड़े प्रेस तो कर लेती
बॉलीवुड हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है। आजकल तो मायानगरी में चल रही ड्रगलीला की वजह से एक्ट्रेस एनसीबी ऑफिस के चक्कर काटती नजर आ रही हैं। इसके चलते एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन बता दें कि इनके अलावा भी एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं। जो अपनी ड्रेस की वजह से सुर्खियों में आ गईं हैं।
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक धूम मचाने वाली मौनी रॉय सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने बर्थडे के पिक्चर भी शेयर किए थे। एक्ट्रेस मालदीव्स में अपने स्पेशल डे को मनाने गईं थीं, लेकिन इस बीच उनके पुराने फोटो भी ट्रेंड कर रहे हैं। इस ड्रेस में मौनी रॉय काफी खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन इन कपड़ों को लेकर यूजर्स ने उनका खूब मजाक बनाया है। साथ ही उन्हें नसीहत भी दे डाली है।
दरअसल मौनी रॉय ने बोल्ड कपड़ों में फोटोशूट करवाया था। उन्होंने सी ग्रीन कलर की ऑफ शोल्डर गाउन पहनी है। इस ड्रेस में वे काफी कूल नजर आ रही हैं। इस शूट कर दौरान उन्होंने कोई एक्सेसरीज कैरी नहीं की हैं। लाइट मेकअप और बोल्ड पोज़ में नजर आ रही हैं।
मौनी रॉय के इंस्टाग्राम पर 14.7 मिलियन फोलोअर्स हैं। उनके स्टाइल से काफी लोग अट्रैक्ट होते हैं। वहीं कुछ लोगों को मौनी बिल्कुल रास नहीं आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट में यहां तक लिख दिया कि बाकी सब तो ठीक है ड्रेस पर प्रेस तो कर लेतीं।
एक्ट्रेस आए दिनों आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करती हैं। बात उनके फ्रंट वर्क की करें तो वह रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर नेगेटिव रोल में नजर आने वाली हैं। हाल ही में मौनी रॉय मंदिरा बेदी के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ रही थीं।