पॉलिसीधारकों के लिए एलआईसी का सबसे बड़ा ऑफर, रिजर्व होंगे इतने शेयर
आज शेयर मार्केट में एलआईसी (LIC) अपना आईपीओ (Initial Public Offer) लेकर आने वाली है। अगले महीने आने वाले इस Initial Public Offer से पहले सभी इसमें ज्यादा से ज्यादा फायदा पाना चाहते हैं। इस पर LIC भी विचार कर रही है। LIC अपने आईपीओ में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के इनवॉल्वमेंट के लिए अपने पॉलिसीहोल्डर्स के लिए बड़ा ऑफर लाने वाली है।
बता दें कि शेयर मार्केट में नियामक सेबी में केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से एलआईसी के नए आ रहे आईपीओ के लिए मसौदा दस्तावेज दाखिल किया है। इसके तहत LIC 31 करोड़ 62 लाख 49 हजार 885 इक्विटी शेयर बेचेगी।
जिसमें से LIC अपने पॉलिसीहोल्डर्स के लिए तीन करोड़ से भी ज्यादा और अपने कर्मचारियों के लिए डेढ़ करोड़ शेयर रिजर्व रख रही है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार का एक ही लक्ष्य है इसे जल्द से जल्द मार्च तक शेयर बाजारों में लिस्टेड करना है।