आरोग्य रक्षक नाम से एलआईसी ने लॉन्च किया हेल्थ इंश्योरेंस प्लान
आरोग्य रक्षक नाम से भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को लॉन्च किया है। आज से इस बीमा योजना की शुरु किया गया है। यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टीसिपेटिंग, रेगुलर प्रीमियम पर्सनल इंश्योरेंस योजना है।
इस योजना की विशेषता यह है कि अगर उपभोक्ता कोई भयंकर बीमारी हो जाती है तो यह योजना उसके लिए लाभकारी होगी। साथ ही मेडिकल इमरजेंसी में पैसे की आवश्यकता पड़ने पर विषम परिस्थितियों में परिवारों वालों को इस योजना से वित्तीय मदद मिल सकेगी।
कोई भी व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत अपना स्वयं का अपने परिवार में अपनी पत्नी, बच्चे, माता- पिता सभी का बीमा कराया जा सकता है। इस प्लान के अंतर्गत मुख्य व्यक्ति की आयु 18 साल से 65 साल की और बच्चे की आयु 91 दिन से 20 साल की उम्र के लिए मौजूद है। माता- पिता के लिए इस प्लान का कवर पीरियड 80 साल तक का है तथा बच्चों के लिए 25 साल तक के लिए है।
पॉलिसी प्लान चुनने की फ्लेक्सिबल लिमिट आसान है तथा सुविधाजनक प्रीमियम पेमेंट का विकल्प भी रखा गया है। अस्पताल में भर्ती होने या फिर सर्जरी केस में वैल्युएबल फाइनेंशियल प्रोटेक्शन वास्तविक चिकित्सा कीमतों पर ध्यान दिए बिना ढेरों लाभ, ऑटो स्टेप अप बेनिफिट तथा नो क्लेम बेनिफिट के द्वारा हेल्थ कवर बढ़ाया गया है।
किसी पॉलिसी के तहत अगर एक से ज्यादा सदस्य आते हैं, तो पॉलिसीधारक की इंश्योर्ड के वक्त अचानक मृत्यु होने पर में दूसरे बीमित व्यक्तियों के लिए प्रीमियम छूट की नीति भी बनाई गई है। सर्जिकल लाभों के लिए केटेगरी I या केटेगरी के तहत आने वाली पॉलिसीधारक सर्जरी की स्थिति में प्रीमियम में एक साल की छूट लाभ दी गई है। एम्बुलेंस लाभ और स्वास्थ्य जांच का फायदा भी दिया गया है।