लेवाना होटल अग्निकांड : प्रमुख सचिव गृह को सौंपी गई की जांच रिपोर्ट, एलडीए के इन अधिकारियों के नाम शामिल
लखनऊ : लेवाना सुइट्स होटल अग्निकांड(Levana Suites Hotel Fire Crash) की जांच रिपोर्ट प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद(Sanjay Prasad) को सौंप दी गई। जांच रिपोर्ट में कई विभागों के अफसर और कर्मचारियों को दोषी ठहराया गया है। इनपर सख्त कार्रवाई की सिफारिश भी की गई है। रिपोर्ट में एलडीए समेत छह विभाग के अधिकारियों को दोषी बताया गया है।
ये भी पढ़े :- पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर जिले में शुरू होगा जन सेवा अभियान, घर – घर पहुचेंगे सर्वे दल
सूत्रों के मुताबिक, जांच रिपोर्ट सौंपने से पहले मंडलायुक्त रोशन जैकब और लखनऊ सीपी एसबी शिरोडकर ने सीएम योगी से भी मुलाकात की थी। जांच रिपोर्ट में एलडीए, फायर, नगर निगम, आबकारी, बिजली विभाग और जिला प्रशासन के कर्मचारियों का जिक्र है। रिपोर्ट में यह भी सलाह दी गई है कि उन सभी होटल और बिल्डिंग पर कार्रवाई होनी चाहिए जो मानक के विपरीत और बिना नक्शा पास किए हुए बनी हैं।