TrendingUttar Pradesh
लेवाना अग्निकांड: घायलों से मिलने सिविल अस्पताल जाएंगे सीएम योगी
जिनका हालचाल लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में सिविल अस्पताल पहुंचेंगे।
लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज इलाके में स्थित लेवाना होटल में सोमवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग झुलस गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका हालचाल लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में सिविल अस्पताल पहुंचेंगे।
लखनऊ DM सूर्य पाल गंगवार हादसे के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “होटल में 30 कमरे हैं। हादसे के वक्त 18 कमरे बुक थे। कुछ लोगों ने हादसे से पहले होटल छोड़ा भी था। अभी हमारे पास 30 से 35 लोगों के फंसे होने की सूचना थी । ज्यादातर को निकाल लिया गया है।