लेवाना अग्निकांड: घायलों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, दिया ये आदेश
घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिन्हें देखने और उनका हालचाल लेने के
मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी सिविल अस्पताल पहुंचे हैं।
लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज क्षेत्र स्थित लेवाना होटल में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग झुलस गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिन्हें देखने और उनका हालचाल लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे हैं।
सीएम योगी सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। साथ ही उन्होंने लखनऊ कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को ज्वाइंट जांच कराने के लिए कहा है। वहीं, मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी सिविल अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने टाइम बाउंड जांच कराने के लिए कहा है।
भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज, सीएम योगी करेंगे अध्यक्षता
एलडीए वीसी ने तलब की होटल से संबंधित फाइलें
वहीं, हादसे के बाद LDA वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने होटल से संबंधित फाइलें तलब की हैं। सूत्रों के मुताबिक, होटल का नक्शा पास नहीं था। फायर फाइटिंग उपकरण को लेकर भी जांच हो रही है।
उधर, लखनऊ डीएम सूर्य पाल गंगवार हादसे के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “होटल में 30 कमरे हैं। हादसे के वक्त 18 कमरे बुक थे। कुछ लोगों ने हादसे से पहले होटल छोड़ा भी था। अभी हमारे पास 30 से 35 लोगों के फंसे होने की सूचना थी । ज्यादातर को निकाल लिया गया है। रूम नंबर 204 में फंसे हुए शख्स को मोबाइल से ट्रेस किया जा रहा है।