लखनऊ: समाजवादी पार्टी(sp) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने विधान परिषद (MLC)में नेता प्रतिपक्ष रहे संजय लाठर(sanjay lathar) का कालका खत्म होने के बाद आजमगढ़ के लाल बिहारी यादव के लिए विधान परिषद को प्रस्ताव भेजा है। बता दें कि विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष रहे संजय लाठर का कार्यकाल कल से समाप्त हो गया है। उल्लेखनीय है कि लाल बिहारी वाराणसी शिक्षक क्षेत्र से एमएलसी है। वही लाठर के साथ-साथ तीन और सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है वही 6 जुलाई को सपा के 6 सदस्यों का और कालका समाप्त हो जाएगा।
दिल्ली: पीएम मोदी ने किया देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव 2022 का उद्घाटन
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में संजय लाठर का कार्यकाल सबसे कम दिन का रहा है। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष पर मात्र 60 दिन का कार्यकाल संजय लाठर को मिला है। नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन के बाद संजय लाठर को नेता प्रतिपक्ष की विधान परिषद में जिम्मेदारी दी गई थी। संजय लाठर के साथ सपा के जिन उम्मीदवारों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उसमें राजपाल कश्यप और अरविंद कुमार हैं। वहीं 6 जुलाई को सपा के जगजीवन प्रसाद, कमलेश कुमार पाठक और रणविजय सिंह समेत बलराम यादव व रामसुंदर दास निषाद का भी कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।
UP : BJP कार्यसमिति की बैठक कल, नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम भी होगा तय
विधान परिषद में सबसे कम सदस्यों के साथ समाजवादी पार्टी रह जाएगी उसके केवल 5 सदस्य ही विधान परिषद में रह जाएंगे। विधानसभा कोटे की 13 और सीटों पर जल्दी चुनाव होने जा रहा है जिसमें एक बार फिर विधान परिषद में सपा की सीटें बढ़ेंगी।